केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में कांग्रेस पर पीएम मोदी और उनकी माता के खिलाफ अपशब्द कहे जाने के मामले में हमला बोला। उन्होंने शुक्रवार को गुवाहाटी में कहा कि बिहार में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ अपशब्द कहे। शाह ने कहा कि इस तरह के कृत्यों से स्पष्ट है कि कांग्रेस को जनता का समर्थन नहीं है।
शाह ने मोदी की माताजी के जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने गरीब परिवार में सभी संतानों को संस्कारी बनाकर बड़ा किया, और उनका बेटा अब विश्वभर में ख्याति प्राप्त कर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि यदि उन्हें थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं और वे राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग समेत कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने पहुंचे।
शाह की स्पीच की प्रमुख बातें:
-
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के लिए अपशब्द कहकर नकारात्मक और घृणित राजनीति का प्रदर्शन किया।
-
शाह ने हृदय से निंदा की और कहा कि यह भाषा हमारे सार्वजनिक जीवन को ऊँचाई नहीं देती बल्कि गर्त में ले जाती है।
-
उन्होंने याद दिलाया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने उन्हें अपशब्द कहे, जैसे “मौत का सौदागर”, “जहरीला सांप”, “नीच आदमी”, “रावण”, “भस्मासुर” और “वायरस”।
-
उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि जितनी ज्यादा गालियां दी जाएँगी, कमल का फूल उतना ही अधिक खिलेगा और चुनाव में जीत सुनिश्चित होगी।
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हर चुनाव में इसी तरह अपशब्दों का प्रयोग किया, लेकिन अंततः जनता ने उन्हें अस्वीकार किया, और उन्होंने इसे राहुल गांधी की “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” के माध्यम से पुनः अपनाने की कोशिश बताया।