Saiyaara Box Office Collection Day 8: अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ऑफिशियल ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है. यहां जानिए फिल्म ने किन बड़े सुपरस्टार्स को मात दी है.

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के महज 8 दिन में बॉक्स ऑफिस पर वो कारनामा कर दिखाया है, जो अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ पांच हफ्तों में भी नहीं कर सकी थी।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ‘छावा’ के बाद साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टैग हासिल कर लिया है। आइए नज़र डालते हैं अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।

 

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (₹ करोड़ में)
डे 1 22.00
डे 2 26.25
डे 3 36.25
डे 4 24.25
डे 5 25.00
डे 6 22.00
डे 7 19.50
डे 8 18.00 (अनुमानित)
कुल 193.25 करोड़

 

‘सैयारा’ बनी साल की ब्लॉकबस्टर, पीछे छोड़ी ये बड़ी फिल्में
‘सैयारा’ ने ‘सितारे ज़मीन पर’ (166 करोड़) और ‘रेड 2’ (173.05 करोड़) को पहले ही पीछे छोड़ दिया था। अब इसने अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को भी पछाड़ दिया है, जिसने 183.3 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी।

इस धमाकेदार कलेक्शन के साथ ‘सैयारा’ न केवल ऑफिशियल ब्लॉकबस्टर बन चुकी है, बल्कि अब विक्की कौशल की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ (601.54 करोड़) के बाद इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *