जयपुर। शहर के मानसरोवर इलाके में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्कूटी पर अपनी सात साल की बेटी के साथ जा रही एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने चलती स्कूटी के पास आकर गले की चेन झपट ली और फरार हो गया। इस घटना के दौरान अचानक हुए झटके से मां-बेटी स्कूटी से गिरते-गिरते बचीं। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
स्कूल से बेटी को लेकर लौट रही थी महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता प्रेरणा जैन मानसरोवर क्षेत्र की रहने वाली हैं। मंगलवार दोपहर वह अपनी 7 वर्षीय बेटी को स्कूल से लेकर घरलौट रही थीं। जैसे ही वह महिला थाने से करीब 50 मीटर की दूरी पर पहुंचीं, पीछे से तेज रफ्तार में एक बाइक सवार बदमाश आया और अचानक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकला।
इस दौरान प्रेरणा जैन अपनी स्कूटी चला रही थीं और उनकी बेटी पीछे बैठी थी। चेन झपटने की यह वारदात इतनी तेजी से हुई कि वह कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो चुका था। झटका लगने से स्कूटी असंतुलित होते-होते बची, लेकिन सौभाग्य से मां-बेटी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज से सुराग की उम्मीद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया गया है। सीसीटीवी में आरोपी की बाइक और उसका हुलिया कुछ हद तक कैद हुआ है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना महिला थाने के बेहद नजदीक हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे हैं। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।