लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से कई सवाल किए। गौरव गोगई ने पूछा कि सरकार उस हमले में मारे गए लोगों की बात क्यों नहीं करती है, गौरव गोगोई ने पीएम से पूछा कि आखिर किसके कहने पर ये सीजफायर हुआ।

संसद के मानसून सत्र के दौरान आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। इस पर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात रखी। उसके बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अपनी बात रखी और सरकार से सवाल किया। गौरव गोगोई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा का मुख्य उद्देश्य ये है कि सच्चाई खुलकर सामने आए, सच्चाई इस ऑपरेशन, पहलगाम हमले को लेकर, विदेश नीति को लेकर सामने आनी चाहिए।

गौरव गोगोई ने कहा कि राजनाथ सिंह ने सब बात रखी सेना के पराक्रम को लेकर बुहत कुछ कहा, लेकिन ये नहीं बताया कि आतंकी कैसे आए। हम देशहित में ये सवाल करते रहेंगे। हम जानना चाहते हैं कि वो आतंकी आखिर आए कैसे। गौरव गोगोई ने कहा कि उन आतंकियों का मकसद था कि देश में संप्रदायिक माहौल बिगाड़ना। मुझे दुख है आज राजनाथ जी ने सैनिकों की बात तो की लेकिन हमारे देश की जनता की बात नहीं की। पहलगाम में जिसतरह से घाटी के लोगों ने मदद की वो सबने देखा। देशभर के पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद दिया ये भी देश ने देखा।

हमलावरों को सरकार क्यों नहीं पकड़ पाई -गौरव गोगोई
गौरव गोगई ने संसद में कहा कि पहलगाम हमले दौरान राहुल गांधी ने साफ कहा कि इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। देश जानना चाहता है जिनके अपने उस हमले में मारे गए उनके हमलावरों को सरकार क्यों नहीं पकड़ पाई। उन आतंकियों को किसी ने पनह दी, किसी ने उनकी मदद की लेकिन 100 दिन बाद भी सरकार के पास जवाब नहीं है। गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार के पास अत्याधुनिक सुविधाएं हैं लेकिन फिर भी सरकार कुछ नहीं कर पाई। उस हमले के बाद एक घंटे तक उनके पास ना एंबुलेंस पहुंच पाई ना सेना के जवान, क्योंकि वो सब पैदल चलकर आ रहे थे। डर का माहौल ऐसा था कि उस दौरान फौजी को देखकर लोग दहशत में आ गए थे। राजनाथ सिंह को इस पर एक शब्द तो कहना चाहिए था।

गौरव गोगोई ने कहा कि ये सरकार बुजदिल है। इस सरकार में अहंकार आ गया है। हम सवाल उठाएंगे कि मोदी जी जब आप उस दौरान विदेश से लौटे थे तो आपको बिहार नहीं बल्कि पहलगाम जाना चाहिए था। पहलगाम में कोई गया तो राहुल गांधी गए। उन लोगों के लिए जो इस हमले में मारे गए उनकी शहादत की मांग जो कर रहा है वो राहुल गांधी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *